KarnatakaCM : कांग्रेस कर्नाटक में बहुमत तो हासिल कर लिया लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, ये गु्त्थी नहीं सुलझ पा रही है। खबरें आ रही हैं कि कल कांग्रेस मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकती है। खबरों के अनुसार अब अंतिम फैसला मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से परामर्श कर लेंगे। घोषणा में कल तक की देरी हो सकती है और बेंगलुरु में ही घोषणा की जा सकती है।
खरगे से दोनों नेताओं की मुलाकात : सिद्धारमैया ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी में जारी गहन मंथन के बीच सिद्धरमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने खरगे से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके लिए मां की तरह है और पार्टी से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है।
नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया है। मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए नव निर्वाचित विधायकों से बातचीत करने वाले कांग्रेस के तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इसकी जानकारी दी और सोमवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी।