Karnataka Elections : कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की अंतिम सूची

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (09:23 IST)
Karnataka Assembly Elections। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए 5 उम्मीदवारों की अपनी 6ठी और आखिरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी की। इसके मुताबिक रायचूर विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद सलाम, सिदलघट्टा से बी.वी. राजीव गौड़ा, सीवी रमन नगर से एस. आनंद कुमार, अरकालगुड से एच.पी. श्रीधर गौड़ा और मैंगलुरु शहर (उत्तर) से इनायत अली को उम्मीदवार बनाया गया है।
 
गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल जबकि नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है, वहीं मतदान 10 मई को होगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी। कांग्रेस ने बुधवार शाम 4 और उम्मीदवार घोषित किए थे जिनमें यासिर अहमद खान पठान का नाम भी शामिल है। पठान को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
 
मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसुफ सवानूर को टिकट दिया गया था। सवानूर के स्थान पर पठान को चुनावी मैदान में उतारा गया। कांग्रेस ने अब सभी 224 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी