Karnataka election results : राहुल गांधी बोले, नफरत का बाजार बंद हुआ, मोहब्बत की दुकानें खुलीं

Webdunia
शनिवार, 13 मई 2023 (15:26 IST)
Karnataka election results 2023 : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता और अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि दक्षिण भारत के इस राज्य में ‘नफरत का बाजार’ बंद हो गया है तथा ‘मोहब्बत की दुकानें’ खुली हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक की गरीब जनता की शक्ति ने सांठगांठ वाले पूंजीवादियों की ताकत को हरा दिया है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने नफरत और गलत शब्दों से लड़ाई नहीं लड़ी। हमने प्यार से दिल खोलकर यह लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने यह दिखाया है कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्बत की दुकाने खुलीं।
 
उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई मौकों पर कहा था कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं।
 
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक की जनता से जो 5 प्रमुख वादे किए गए हैं, उन पर सरकार बनते ही काम शुरू हो जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख