Karnataka election news : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कर्नाटक की सत्तारूढ़ पार्टी को 40 की संख्या से बहुत लगाव है, इसलिए इस विधानसभा चुनाव में जनता उसे सिर्फ 40 सीटें ही देगी।
राहुल गांधी ने कर्नाटक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दिए गए उस विज्ञापन का हवाला दिया जिसमें भाजपा सरकार में नौकरियों और तबादलों में घूस लेने का आरोप लगाते हुए एक रेट कार्ड जारी किया गया है। यह विज्ञापन आज कर्नाटक के सभी प्रमुख अखबारों में छपा है।
उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा की 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का रेट कार्ड। ट्रबल इंजन भाजपा को 40 की संख्या से बहुत लगाव है। ऐसे में कर्नाटक की जनता उसे सिर्फ 40 सीटें ही देगी।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। सभी 224 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।