बेंगलुरु। कर्नाटक में भाजपा विधायक एनवाई गोपालकृष्ण सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और जनता दल (एस) के कई विधायक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि जनता की लहर पार्टी के पक्ष में है।
केपीसीसी प्रमुख ने कहा कि भाजपा और जद (एस) नेता स्वैच्छिक रूप से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं, जो इस बात का बड़ा सुबूत है कि लोगों ने डबल इंजन सरकार की नाकामी के कारण परिवर्तन करने का मन बना लिया है।