karwa chauth 2024 par bhadra Kaal kab hai : कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी यानी 20 अक्टूबर 2024 रविवार के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है। इस दिन सुबह 06:24 से 06:46 तक भद्रा काल रहेगा। इस दिन प्रात: काल व्रत की शुरुआत के पहले सरगी का भोजन करके निर्जला व्रत का संकल्प लेते हैं और फिर पूजा करते हैं, लेकिन भद्रा काल होने से समय में परिवर्तन रहेगा।
करवा चौथ पर भद्रा काल कब से कब तक रहेगा?
ज्योतिष विद्वानों के के अनुसार करवा चौथ पर 20 अक्तूबर को 21 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा। करवा चौथ के दिन भद्रा सुबह 06:24 से 06:46 तक रहेगी। करवा चौथा के निर्जला व्रत की शुरुआत सूर्योदय से 2 घंटा पहले सरगी खाकर करते हैं। करवा चौथ व्रत की शुरुआत भद्रा काल शुरू होने से पूर्व ही हो जाएगी। ऐसे में व्रती सूर्योदय से 2 घंटे पहले पहले स्नान कर सरगी ग्रहण कर लें और व्रत का संकल्प ले लें और उस समय पूजा भी कर लें। इस दौरान करवा माता, भगवान गणेश और चंद्रमा की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। विद्वानों के अनुसार करवा चौथ की पूजा के समय भद्रा काल नहीं रहेगा।