करवा चौथ पर शुभ संयोग, सुहागिन महिलाओं को मिलेगा अखंड सौभाग्य
इस बार कई सुंदर शुभ संयोग में महापर्व करवाचौथ आ रहा है। इस बार जहां करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, वहीं शिवयोग, बुधादित्य योग, सप्तकीर्ति, महादीर्घायु और सौख्य योग भी निर्मित हो रहे हैं।
सुहागिनों के लिए यह करवा चौथ अखंड सौभाग्य देने वाला होगा।
इस बार करवा चौथ कथा और पूजन का शुभ मुहूर्त 5:34 बजे से शाम 6:52 बजे तक है
करवा चौथ पर कौन से बन रहे हैं योग
करवा चौथ पर बुध के साथ सूर्य ग्रह भी विद्यमान होंगे, जो बुधादित्य योग बना रहे हैं।