2. ज्वेलरी : इस करवा चौथ 2023 पर आप अपनी वाइफ को गोल्ड, प्लैटिनम या सिल्वर की ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप साधारण नेकलेस सेट या कंगन भी अपनी वाइफ के लिए खरीद सकते हैं। गिफ्ट में ज्वेलरी देना काफी प्रीमियम और ट्रेडिशनल है। एक अच्छी ज्वेलरी आपकी वाइफ को बहुत खुश कर सकती है।
3. गैजेट्स : इस करवा चौथ आप अपनी वाइफ के लिए कोई अच्छा और स्मार्ट गैजेट खरीद सकते हैं। आप अपनी वाइफ को कोई नया फोन, स्मार्ट वॉच, किचन एप्लायंस, टेबलेट जैसी चीज़ें दे सकते हैं। एक स्मार्ट वुमन पर स्मार्ट गैजेट बहुत अच्छे लगेंगे। साथ ही आप उनकी पसंद के अनुसार भी कोई गैजेट या डिवाइस दे सकते हैं।
4. पर्स : आप अपनी वाइफ को सुंदर और प्रीमियम लुक वाला बैग, पर्स या क्लच भी गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही अगर आपकी वाइफ वर्किंग वुमन हैं तो आप एक क्लासी और ऑफिस लुक वाला बैग उन्हें दे सकते हैं। इसके साथ ही आप उनकी ड्रेस से मैचिंग भी उनके लिए पर्स खरीद सकते हैं।