करवा चौथ पूजा की थाली में ये 34 चीजें होना जरूरी है, मिला लीजिए अपनी सूची....
करवा चौथ पूजन सामग्री की सूची
* एक थाली में धूप, दीप, चंदन, रोली, सिन्दूर रखें और घी का दीपक जलाएं।
* पूजा चांद निकलने के एक घंटे पहले शुरू कर देनी चाहिए। इस दिन महिलाएं एक साथ मिलकर पूजा करती हैं।
* पूजन के समय करवा चौथ कथा जरूर सुनें या सुनाएं।
* चांद को छलनी से देखने के बाद अर्घ्य देकर चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए।
* चांद को देखने के बाद पति के हाथ से जल पीकर व्रत खोलना चाहिए।
* इस दिन बहुएं अपनी सास को थाली में मिठाई, फल, मेवे, रुपए आदि देकर उनसे सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लेती हैं।