कई लोगों के मन में सवाल होगा कि कुंआरी लड़कियां व्रत रख सकती है क्या ( kuwari ladki karwa chauth ka vrat rakh sakti hai kya ), हालांकि इसका जवाब है कि कई जगहों पर कुंवारी लड़कियों को यह व्रत रखते हुए देखा गया है।
- इस दिन कुंवारी लड़कियां चांद को न देखकर तारों को देखकर अपना व्रत खोलती हैं। तारे देखने के लिए छलनी का इस्तेमाल नहीं करना होता है, क्योंकि उन्हें छलनी में किसी की सूरत भी नहीं देखनी होती है।
- इस दिन ये अविवाहित लड़कियां चांद की जगह तारों को अर्घ्य देती हैं।