आज का चटपटा चुटकुला : बिल्ली पर नकल निबंध

WD Feature Desk

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (15:30 IST)
टीचर (चिंटू से)- 'मेरी प्यारी बिल्ली' विषय पर तुमने जो निबंध लिखा है, 
वह तुम्हारे पड़ोसी के लड़के 
पिंटू के निबंध की तरह ही है...
यह उसके निबंध की नकल के सिवा कुछ भी नहीं।
तुम्हारे और उसके निबंध में एक अक्षर का भी फर्क नहीं है।
चिंटू- सर, मैंने तो नकल नहीं की हैं, 
शायद...
हम दोनों ने एक ही बिल्ली पर निबंध लिख दिया होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी