सफलता के लिए जरूरी है सही चयन

व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें, इसके लिए जरूरी है कि वे सही करियर का चयन करें। प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में यदि सही करियर का यन नहीं किया गया तो संभव है कि आगे चलकर अपेक्षित सफलता प्राप्त न हो। सही करियर का चयन करने के लिए यह आवश्यक है कि पहले आप अपनी रुचि और क्षमता के बारे में अच्‍छी तरह से जान लें।

अच्छे करियर के लिए अच्छे अंकों के साथ केवल डिग्री लेना ही पर्याप्त नहीं है। जिस क्षेत्र में आपकी रुचि हो और जिस कार्य को करने की आप में क्षमता हो, उसी क्षेत्र का चयन करियर के लिए करें। कई बार विद्यार्थी अपने साथियों या अभिभावकों के कहने पर किसी क्षेत्र विशेष या विषय को चुन लेते हैं। उनके चयन का आधार उस समय का चलन भी होता है।

लेकिन ‍यदि आप उस क्षेत्र के लिए फिट नहीं हैं तो हो सकता है आपको संघर्ष के बाद भी सफलता न मिले, क्यों‍कि प्रत्येक व्यक्ति में एक स्वाभाविक विशेषता होती है कि वह किस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकता है। अपनी इस विशेषता को पहचानें और फिर करियर का चयन करें। इसके बाद जुट जाएँ उस क्षेत्र में जी-जान से। आप अपने जीवन में सफलता की नित नई उँचाइयों को छूएँ, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ

आपका
विनय छजलानी

वेबदुनिया पर पढ़ें