बच्चों की कविता : क्यों बापू याद न आए

किसने एटम बम बनाया,
किसने तोप बनाई।


 


 
तोप बनाकर पीछे से फिर,
किसने आग लगाई?
 
आग लगाकर तोप चलाकर,
कितनों को मारोगे। 
और मिसाइल दाग कहां पर,
आग लगा डालोगे?
 
क्या होगा हथियार बनाकर
जग को क्या जीतोगे। 
नहीं, नहीं ये होगा संभव,
बस छाती पीटोगे। 
 
मार दूसरों पर जो करता,
खुद भी तो मर जाता। 
हमें बहाने वाला पानी,
स्वयं भी तो बह जाता। 
 
अगर किसी की तरफ आपने,
अंगुली एक उठाई। 
तीन अंगुलियां तरफ आपकी
भी तो आतीं भाई। 
 
सत्य-अहिंसा-दया-प्रेम के,
जिसने दीप जलाए। 
तोप चलने के पहले क्यों
बापू याद न आए?

वेबदुनिया पर पढ़ें