शिक्षाप्रद बाल कविता : पेड़ लगाओ

- डॉ. तारा निगम

तोता बोला टें टें टें
पेड़ शुद्ध वायु दें
कौआ बोला कांव-कांव
पेड़ लगाओ देंगे छांव
 
कबूतर बोले गुटरगूं
पेड़ करें प्रदूषण छू
कोयल बोली कुहू-कुहू
पेड़ों के क्या गुण गिनूं।
 
चिड़िया बोली चीं चीं चीं
परोपकार पेड़ों से सीख
मोर बोले पियू पियू 
पेड़ लगाएं आप जरूर।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी