‍ितरंगा झंडा

ND

सामग्री :
6 सेफ्टी पिन (एक ही आकार की)
1 बड़ी सेफ्टी पिन
केसरिया, सफेद तथा हरे रंग के मोती
5 सुनहरे मोती
  अलग-अलग सेफ्टी पिनों में पहले केसरिया रंग के मोती, फिर सफेद रंग के तथा अंत में हरे रंग के मोती डालें।      


अलग-अलग सेफ्टी पिनों में पहले केसरिया रंग के मोती, फिर सफेद रंग के तथा अंत में हरे रंग के मोती डालें।

अब बड़ी सेफ्टी पिन में पहले मोती वाली एक सेफ्टी पिन डालें तथा एक सुनहरे रंग का मोती डालें।

इसी तरह अन्य पिन डालें तथा सुनहरा मोती डालें। इसी तरह सुनहरा मोती डालें तथा अन्य पिन डालें। और पिन को बंद कर दें। लीजिए तैयार है आपका तिरंगा झंडा।

वेबदुनिया पर पढ़ें