दो महिलाएँ आपस में फेसबुक पर मित्र बनीं। दोनों के बीच बातें होने लगी और दोनों एक-दूसरे को शुभकामना भेजने लगी। दोनों महिलाओं ने जब अपनी शादी के फोटो एक-दूसरे को भेजे तो वे यह देखकर चौंक उठीं कि दोनों का पति तो एक ही व्यक्ति है।
दोनों ने आपस में बात की तो पता चला कि यह हमशक्ल वाला मामला नहीं है बल्कि चेंग नाम के व्यक्ति ने इन दोनों महिलाओं से विवाह किया है। बस फिर क्या था दोनों महिलाओं ने चेंग के खिलाफ शिकायत की और चेंग अब मुसीबत में हैं। झूठ थोड़े दिन छुप सकता है ज्यादा दिन नहीं। चेंग को भी यह बात पता चल गई है।