आज भारत एक अनोखी 'दुविधा' में है जहाँ दुनिया की 40 फीसदी 25 साल से कम आयु वाली जनसंख्या मौजूद है जिसमें से कुल मात्र 5 फीसदी जनसंख्या (दुनिया भर के करीब 45 करोड़ कर्मचारियों के मुकाबले) ऐसी है जो औद्योगिक कुशलताओं पर खरी उतरी है। भारत में केवल 9 फीसदी कर्मचारी संगठित क्षेत्र में कार्यरत हैं और सिर्फ 5 फीसदी लोगों के पास बाजार अनुकूल कुशलता है।
ND |