पेरिस। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) अत्याधुनिक तकनीक से लैस रोबोटिक रोवर को मंगल ग्रह पर भेजने की योजना पर काम कर रही है। यह चार दशक में पहला अवसर होगा जब किसी रोवर को सीधे मंगल पर जीवन का पता लगाने के लिए रवाना किया जाएगा।
ईएसए के 'एक्सोमार्स' कार्यक्रम में पिछले वर्ष तक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेसी (नासा) भी शामिल थी। हालांकि नासा के बाद मे पीछे हटने के बाद यूरोपीय एजेंसी को रूसी अतंरिक्ष एजेंसी 'रोसकोरामोस' का हाथ थामना पड़ा।
इस कार्यक्रम के तहत मंगल पर जनवरी 2016 तक एक टेस्ट लैडर तथा उसकी परिक्रमा करने के लिए एक प्रोब यान भेजा जाना है। इसका असली मिशन अगस्त 2018 में होगा जब एक अत्याधुनिक रोवर को लाल ग्रह पर रवाना किया जाएगा।
यह 70 के दशक में मंगल पर भेजे गए नासा के वाईकिंग मिशन के बाद पहला अवसर होगा जब कोई रोवर मंगल की सतह को भेदकर उसके नीचे बैक्टेरिया तथा फफूंद जैसे जीवन के चिन्हों को ढूंढने का काम करेगा। (वार्ता)