मुंगेर सदर SDPO अभिषेक आनंद ने ASI अधिकारी पर हुए हमले की घटना पर बताया, शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपूर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी और उसके पूरे परिवार के द्वारा उन (ASI संतोष कुमार) पर हमला किया गया।
उल्लेखनीय है कि बिहार के अररिया जिले में बुधवार की देर रात पकड़े गये एक अपराधी को ग्रामीणों द्वारा पुलिस दल की गिरफ्त से छुड़ाने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में एक अवर सहायक निरीक्षक (एएसआई) बेहोश हो गये और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। एएसआई की पहचान मुंगेर जिले के निवासी राजीव रंजन (50) के रूप में हुई थी।