लखीमपुर कांड : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही आशीष मिश्रा की रिमांड पर सुनवाई, SIT ने मांगी है 14 दिन की रिमांड

Webdunia
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (15:03 IST)
लखीमपुर कांड के मुख्‍य आरोपित आशीष मिश्रा को कोर्ट में नहीं बुलाया जाएगा। उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। इस बीच तकनीकी कारणों से थोड़ी देर के लिए सुनवाई रुक गई थी।

एसआईटी ने आशीष से पूछताछ के लिए उसकी 14 दिन की रिमांड मांगी है। इस रिमांड अर्जी पर दोपहर 2 बजे से सुनवाई होनी थी। व्‍यवधान दूर होने के बाद दोपहर ढाई बजे दोबारा सुनवाई शुरू की गई।

मीडिया खबरों के मुताबिक सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि आशीष मिश्रा से सिर्फ 12 घंटे पूछताछ हो पाई। इसमें उसने जवाब नहीं दिए, इसलिए उनको 14 दिन की पुलिस हिरासत चाहिए। 
 
आशीष के वकील ने कहा कि पुलिस पर आशीष से पूछने के लिए सिर्फ 40 ही सवाल थे, जिनको पूछ लिया गया था। आशीष के वकील ने कहा कि 12 घंटे की सुनवाई में सिर्फ एक बार पानी दिया गया था। बिना ब्रेक के लगातार सवाल पूछे जाते रहे जिनके जवाब दिए गए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख