2. नवम भाव: लाल किताब के अनुसार जिस घर में कोई ग्रह न हो तथा जिस घर पर किसी ग्रह की दृष्टि नहीं पड़ती है तो उसे सोया हुआ घर माना जाता है। जो घर सोया हुआ होता है उस घर से संबंधित फल तब तक प्राप्त नहीं होता है, जब तक कि वह घर जागता नहीं है। यदि आपका नवम घर या भाव सोया है तो समझो कि भाग्य सोया हुआ है। यदि इस भाव में कोई पापी ग्रह बैठा है तो भाग्य बंद ही समझो, यदि गुरु नीच का हो रहा है तो भी भाग्य में रोड़े आएंगे। इसलिए गुरु के उपाय करें। इसके लिए प्रति गुरुवार के दिन पीला वस्त्र धारण करें, सोना पहनें और प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं। मांस-मदिरा से दूर रहेंगे, सत्य बोलेंगे और पिता, दादा, ईश्वर और कुल देवता में श्रद्धा रखेंगे तो भाग्य जाग जाएगा।