कन्या और मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह कन्या में उच्च, मीन में नीच का होता है। लाल किताब में छठे भाव में शनि बली और बारहवें भाव में मंदा होगा। चंद्र और मंगल के साथ एवं इनकी राशियों में बुरा फल देता है। लेकिन यहां चौथे घर में होने या मंदा होने पर क्या सावधानी रखें जानिए।
5 सावधानियां :
1. माता-पिता का ध्यान रखें।
2. धन, संपत्ति और कार्य की कदर करें।
3. घमंड न पालें और झूठ ना बोलें।
4. शनि के मंदे कार्य न करें।
5. बहन, मौसी, बेटी और साली का अपमान न करें।