Lal kitab ke upay : गरीबी सता रही है, बुरी लत लग गई है, आपके काम अटके पड़े हैं, कोई भी काम नहीं बन रहा है या बनते काम बिगड़ते जा रहे हैं तो आप लाल किताब के निम्नलिखित पांच उपाय करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
लाल किताब के अचूक 43 दिन के उपाय (lal kitab ke upay) :
1. सबसे पहले तो अपने कर्म सुधारे और शनि, राहु और केतु के मंदे कार्य न करें। जैसे, शराब पीना, ब्याज का धंधा करना, पराई महिला पर बुरी नजर रखना, गृह कलेश करना आदि।
4. यदि सातवें भाव में शनि विराजमान हैं और चंद्रमा अकेले तीसरे, पांचवें या सातवें भाव में हो तो ऐसी अवस्था में चावल में दूध मिलाकर 43 दिन तक दान करें और इसके बाद अगले 3 वर्षों तक हर सोमवार को मंदिर में दान करें।