उपाय :
1. यदि आप संकटों से जूझ रहे हैं, बार-बार एक के बाद एक कोई न कोई संकट से आप घिर जाते हैं, तो किसी की शवयात्रा में श्मशान से लौटते वक्त कुछ सिक्के पीछे फेंकते हुए आ जाएं। लौटकर घर में अच्छे से स्नान कर लें। कहते हैं कि इस उपाय से अष्टम के ग्रह शांत होते हैं, वहीं इस उपाय से अचानक दैवीय सहयोग मिलने लगेगा और आई बाधा तुरंत ही समाप्त हो जाएगी।