3.अकारण की यात्रा भी नहीं करना चाहिए। खासकर फरवरी में तो यात्रा को टाल दें।
4.अपनी वाणी पर पूरे वर्ष संयम रखें अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हो।
5.मार्च से मई तक का समय अच्छा है। उन्नती होगी। हालांकि अंतिम माह में चुनौती होगी।
6.घर का सोना न तो बेचें और ना ही गिरवी रखें अन्यथा नौकरी व्यवसाय आदि में नुकसान उठाएंगे। सूर्य नीच का हो जाएगा।
8.गुरुवार या एकादशी का व्रत रखें और माथें पर केसर या चंदर का तिलक लगाएं।
9.घर से निकलते वक्त थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पीकर ही घर से बाहर निकलें।