कैसा होगा जातक : यहां यदि मंगल है और वह नेक और धर्मात्मा है तो उसकी पालना करने वाले भगवान विष्णु हैं। बेशुमार दौलत मिलेगी। इंसाफ पसंद है तो मुसिबत के वक्त सहारा मिलेगा। यदि मंगल सप्तम में हो या उस पर क्रूर दृष्टि डाल रहा हो, तो पारिवारिक व वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहेगा।
3. बहन या बुआ द्वारा मिली चीज अपने पास न रखें।
4. माँस और मदीरा का सेवन न करें और गाने-बजाने का शौक न पालें।
1. घर में ठोस चांदी रखें।
2. साली, मौसी, बहन, बेटी और बुआ को मिठाइयां बांटें।
3. पत्नी को चांदी की चूड़ी लाल रंग करके पहनाएं।