इस घर में शुक्र जातक को लालची और संदिग्ध बनाता है, लेकिन वह हस्तकला में रुचि रखेगा। जब तक जातक अपनी पत्नी के प्रति ईमानदार रहेगा, उसका मार्गदर्शन लेता रहेगा तब तक हर मुसीबत जातक से दूर रहेगी। शनि से जुड़े व्यापार और चीजें फायदेमंद साबित होंगी।
2. छाया दान करते रहें।
3. पति-पत्नी दोनों धर्म-कर्म में विश्वास रखें।
4. बीमार होने की दशा में काले रंग की गाय का दान करना चाहिए।