कैसा होगा जातक : इस खाने में शुक्र को 'चांडाल स्त्री' माना गया है। पत्नी के मुंह से निकला नकारात्मक वचन सत्य सिद्ध हो सकता है। व्यक्ति को अनायस धन प्राप्त होता है। इस घर में कोई भी ग्रह शुभ नहीं होता। शुक्र भी जहरीला हो जाता है। ऐसे जातक का वैवाहिक जीवन सुखमयी नहीं होता। ऐसे जातक की पत्नी दुख पाती है जिसके कारण वह गुस्सैल और अत्यधिक चिड़चिडी हो जाती है।
4. चालचलन उत्तम रखें और नशा करना तो जहर समान समझें।
5. यदि दूसरे भाव में कोई ग्रह न हो तो 25 साल से पहले शादी न करें अन्यथा पत्नी के मरने की संभावना रहेगी।
3. गाय को चारा खिलाते रहें।
4. तांबे के सिक्के या नीले फूल लगातार दस दिनों तक गटर या गंदे नाले में फेकें।