आईवीआर का शेयर सूचीबद्ध

शुक्रवार, 17 अगस्त 2007 (19:44 IST)
रीयल एस्टेट कंपनी आईवीआर प्राइम अर्बन डेवलपर्स का शेयर गुरुवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 550 रुपए की इश्यू कीमत से नौ प्रतिशत नीचे 500 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में आईवीआर का शेयर 388.25 रुपए तक गिर गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)में कंपनी का शेयर 456.25 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ और कारोबार के दौरान 385 रुपए के न्यूनतम स्तर तक आ गया। बाद में कंपनी का शेयर कुछ ऊपर चढ़ा।

कंपनी का शेयर गुरुवार को ऐसे दिन सूचीबद्ध हुआ जब देश के शेयर बाजार खुलते ही लड़खड़ा गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें