आर्थिक सुधार जारी रहेंगे- चिदंबरम

बुधवार, 20 मार्च 2013 (15:48 IST)
FILE
नई दिल्ली। संप्रग के प्रमुख घटक द्रमुक के समर्थन वापस लेने से उत्पन्न राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल के बीच वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि सरकार का आर्थिक सुधारों का एजेंडा जारी रहेगा।

चिदंबरम ने बुधवार को यह पूछे जाने पर कि द्रमुक के समर्थन वापस लेने के बाद आर्थिक सुधारों का एजेंडा का क्या होगा, उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि देश में निवेश के माहौल के बारे में विदेशी निवेशकों के साथ वे बैठक करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह एक सच है कि सरकार के एक प्रमुख घटक ने समर्थन वापस ले लिया है, किंतु जैसा कल महसूस किया जा रहा था वैसा आज नहीं है। सरकार के पास पूरा बहुमत है और सरकार अपने कर्तव्यों को जारी रखेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कार्यकारी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी और संसद में कानून बनाने का काम लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आगामी वित्त वर्ष में वित्तीय घाटे को चालू वित्त वर्ष के 5.2 प्रतिशत के मुकाबले 4.8 प्रतिशत पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें