Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 6 मई 2025 (17:42 IST)
दुर्घटना में घायल लोगों के लिए सरकार ने नई स्कीम शुरू की है। इस योजना का गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। इससे रोड एक्सीडेंट के घायलों को अस्पताल में फ्री कैशलेस इलाज मिलेगा। ये योजना 5 मई 2025 से लागू हो चुकी है। देश में हर साल सड़क दुर्घटना में 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान जाती है। 
ALSO READ: जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी
घायलों की मदद करने बचते हैं लोग 
अधिकतर लोगों को समय पर इलाज की सुविधा पहुंचाकर बचाया जा सकता है, लेकिन लोग सड़क दुर्घटना के घायलों की मदद करने से बचते हैं इसलिए सरकार ने अब ऐसी स्कीम लाई है। इसकी सहायता से घायलों को फ्री कैशलेस इलाज मिल सकेगा। स्कीम से रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद के लिए आगे आएंगे। 
ALSO READ: Sanchi Milk Price : Amul और Mother Dairy के बाद सांची का दूध भी महंगा, 2 रुपए बढ़े दाम
कितनी राशि तक हो सकेगा इलाज 
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार स्कीम के तहत सड़क दुर्घटना के प्रत्येक घायल को अस्पताल में 1.5 लाख रुपए तक कैशलेस इलाज मिलेगा। अगर किसी दुर्घटना में 2 व्यक्ति घायल होते हैं, तब दोनों घायलों को 1.5-1.5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी