एलएंडटी को 1100 करोड़ रु का ऑर्डर

मंगलवार, 6 जनवरी 2009 (15:05 IST)
इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी एल एंड टी के निर्माण विभाग को उसकी विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं से 1100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर उसकी चंडीगढ़, बेंगलुरु तथा श्रीलंका में चल रही परियोजनाओं से मिला है। कंपनी की इन परियोजनाओं में भवन निर्माण तथा फैक्ट्री निर्माण का कार्य चल रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें