कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार बढ़ा

बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (14:37 IST)
देश में कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार बीते वित्त वर्ष में करीब 50 प्रतिशत बढ़कर 77. 64 लाख करोड़ रुपए पर पहुँच गया।

वायदा बाजार आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2009 से 31 मार्च, 2010 तक कारोबार का सकल मूल्य 77,64,754 करोड़ रुपए रहा, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 52,48,956 करोड़ रुपए था।

समीक्षाधीन अवधि में कृषि जिंसों का कासरावेबार 94 प्रतिशत तक बढ़कर 12,17,949 करोड़ रुपए पहुँच गया जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 6,27,303 करोड़ रुपए के स्तर पर था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें