केरल में 2010-11 के दौरान राजस्व प्राप्ति पिछले साल के मुकाबले 18.7 फीसद बढ़ी। यह बात नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कही है।
केरल विधानसभा में पेश एक रिपोर्ट में कहा गया कि कर राजस्व में 23.2 फीसद की बढ़ोतरी के मद्देनजर राजस्व प्राप्ति बढ़ी। इसे कैग ने सकारात्मक संकेत करार दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य को कर भुगतान से जुड़े नियमों अनुपालन, बकाया राजस्व संग्रह और गैर उत्पादक व्यय को कम करने के लिए और प्रयास करने होंगे ताकि 2013-14 तक राजस्व घाटे को सकल राज्य घरेलू उत्पाद के मुकाबले तीन फीसद करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसकी सराहना 13वें वित्त आयोग ने की है।
उक्त साल के अंत तक राज्य की वित्तीय देनदारी 82,420 करोड़ रुपए हो गई जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 31.1 फीसद है। (भाषा)