उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पूर्वनियोजित था या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है। जांच पूरी होने के बाद ही इसका पता चल पाएगा। भाजपा हमेशा राजनीति करने के लिए ऐसी घटनाओं की तलाश में रहती है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि जिस स्थान पर आतंकवादी हमला हुआ वहां एक भी पुलिस या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। अगर वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था तो इसका क्या मतलब है? सैकड़ों पर्यटक वहां जाते हैं, क्या ऐसी जगह पर पुलिस मौजूद नहीं होनी चाहिए?(भाषा)