सिद्धरमैया को मिले धमकीभरे फोन, पुलिस से कहा दोषियों का पता लगाने को

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 2 मई 2025 (15:32 IST)
Siddaramaiah receives threatening calls:  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें धमकीभरे फोन (threatening calls) आए हैं और उन्होंने पुलिस से इसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। सिद्धरमैया ने यहां विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादर (UT Khadar) को कथित तौर पर धमकीभरे फोन आने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे भी धमकीभरे फोन आते हैं, क्या करूं? हमने पुलिस को सूचित कर दिया है। हमने पुलिस से कहा है कि वह धमकीभरे फोन करने वालों का पता लगाए और उनके खिलाफ कार्रवाई करे। हां, मुझे भी (धमकीभरे फोन) आए हैं।ALSO READ: MUDA मामले में कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री को झटका, हाईकोर्ट ने थमाया सिद्धारमैया और पत्नी को नोटिस
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मंगलुरु में बदमाश सुहास शेट्टी की हत्या में शामिल अपराधियों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए और उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए। सिद्धरमैया ने कहा कि उन्हें अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि उसके (शेट्टी) बारे में कहा जाता है कि वह एक गुंडा था। इसकी जांच होनी चाहिए। हत्या के बाद मैंने कल पुलिस से बात की और हमने एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) को मंगलुरु भेजा है।ALSO READ: कर्नाटक के गृहमंत्री का विवादास्पद बयान, बोले- बड़े शहरों में छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होती रहती हैं
 
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह पूर्वनियोजित था या नहीं, यह अभी पता नहीं चल पाया है। जांच पूरी होने के बाद ही इसका पता चल पाएगा। भाजपा हमेशा राजनीति करने के लिए ऐसी घटनाओं की तलाश में रहती है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि जिस स्थान पर आतंकवादी हमला हुआ वहां एक भी पुलिस या सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। अगर वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था तो इसका क्या मतलब है? सैकड़ों पर्यटक वहां जाते हैं, क्या ऐसी जगह पर पुलिस मौजूद नहीं होनी चाहिए?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी