जीएम ने लांच की मिनी कार ‘बीट’

सोमवार, 4 जनवरी 2010 (18:51 IST)
कार कंपनी जनरल मोटर्स ने बहुप्रतीक्षित मिनी कार ‘शेवरले बीट’ सोमवार को लांच की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.34 लाख रुपए से 3.94 लाख रुपए के बीच है।

कंपनी की इस कार में 1200 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है और यह तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। जीएम इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने कहा कि मिनी कारों के खंड में बीट एक बेहतरीन कार है और यह उपभोक्ताओं के बीच एक मानक स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल के अंत तक शेवरले बीट का डीजल वर्जन लांच करेगी। बीट जीएम की 300 सिरीज प्लेटफार्म पर तैयार दूसरी कार है और इससे पहले उसने इस सिरीज में यूटीलिटी व्हीकल शेवरले क्रूज लांच की थी।

कंपनी को इस मिनी कार को विकसित करने में 27 महीने का समय लगा। कंपनी आगामी महीनों में इसे विश्व के 150 देशों में लांच करेगी। बीट का विनिर्माण जीएम इंडिया के तालेगाँव कारखाने में किया जाएगा। यह कारखाना महाराष्ट्र में स्थित है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें