टीसीएस का पूंजीकरण 5 लाख करोड़ के पार

बुधवार, 23 जुलाई 2014 (23:04 IST)
FILE
मुंबई। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। इस तरह टीसीएस यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय बाजार की पहली कंपनी हो गई है।

आज कारोबार बंद होने के समय तक टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 5,06,703.34 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के 2004 में सूचीबद्ध होने के बाद यह उसका सबसे ऊंचा स्तर है।

बंबई शेयर बाजार में टीसीएस का शेयर आज 2.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,586.90 रुपए पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 2.52 प्रतिशत बढ़कर 2,595 रुपए तक गया, जो इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। डॉलर मूल्य में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 84 अरब डॉलर हो गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें