बेंगलुरु। दुनिया में ईमानदारी और नैतिकता से काम करने वाली कंपनियों की 2013 की सूची में विप्रो का नाम भी शामिल है। इथिस्पेयर इंस्टिट्यूट ने 2013 की ईमानदारी से काम करने वाली कंपनियों की सूची तैयार की है। विप्रो को लगातार दूसरे साल इस सूची में शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सम्मान कंपनी के नैतिकता वाले नेतृत्व, अनुपालन, व्यवहार और कॉर्पोरेट नागरिकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इथिस्पेयर इंस्टिट्यूट एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो कारोबारी नैतिकता, संचालन, भ्रष्टाचाररोधी और स्थायित्व के लिए काम करता है।
सातवीं बार सालाना आधार पर दुनिया की सबसे अधिक ईमानदार और नैतिकता वाली कंपनियों की सूची तैयार की गई है। विप्रो के मुख्य सस्टेनेबिलिटी अधिकारी अनुराग बेहार ने कहा, विप्रो में ईमानदारी और नैतिकता हमारे मूल में है। यह दिखाता है कि हम कैसे सोचते हैं और काम करते हैं। (भाषा)