सरकारी उपक्रम भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शुक्रवार आधी रात से पेट्रोल के दामों में 70 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी।
संभावना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य तेल उपक्रम भी अगले कुछ दिनों में पेट्रोल के दाम बढ़ा देंगे।
कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 70 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है जिसके अनुसार यहाँ पेट्रोल का मूल्य 52.55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अन्य शहरों में यह मूल्य वृद्धि स्थानीय करों तथा लेवी पर निर्भर करेगी।
उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन भी सप्ताहांत तक पेट्रोल के दाम बढ़ा सकते हैं। (भाषा)