मंदी के चक्रव्यूह में फँसा जापान

सोमवार, 17 नवंबर 2008 (19:27 IST)
वैश्विक स्तर पर छायी आर्थिक मंदी की सूनामी ने अमेरिका और यूरोप के बाद एशिया की आर्थिक महाशक्ति जापान को भीचपेट में ले लिया है। इससे विश्व नेताओं के समक्ष मंदी से निपटने के लिए जोरदार प्रयास करने का दबाव और बढ़ गया है।

सप्ताहांत हुए जी-20 देशों की बैठक में आर्थिक मंदी से निपटने के ठोस उपाय ढूँढ़ने में असमर्थ रहने के बाद जापान का यह संकट और गहरा गया है। यदि इस सम्मेलन के कुछ सकारात्मक परिणाम निकलते तो जापान जी-20 के सुझावों के अनुसार आर्थिक मंदी की स्थिति से बाहर निकलने का प्रयास करता।

जापान के वित्तमंत्री काओरु योसानो ने कहा उनके समक्ष आए इस संकट से वे आश्चर्यचकित नहीं हैं। उन्होंने इस संबंध में पड़ोसी देश चीन के प्रति भी चिंता जताई। हालाँकि विश्लेषकों का अनुमान है कि जापान की आर्थिक स्थिति इतना जल्दी कमजोर नहीं होगी।

योसानो ने भारत, ब्राजील, रूस तथा चीन का हवाला देते हुए कहा कि सिर्फ जापान की ही बात क्यों करते हैं, आँकड़ों से जाहिर हो रहा है कि चीन में भी मंदी की स्थिति है। यह स्पष्ट झलक रहा है कि मजबूत अर्थव्यवस्थाएँ भी मंदी की चपेट में आ गई हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें