वायदा कारोबार रोकेगी सरकार

रविवार, 20 अप्रैल 2008 (18:20 IST)
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने महँगाई पर लगाम कसने में नाकाम रहने वाले राज्यों को कड़ी चेतावनी देते हुए आज संकेत दिया कि आवश्यक वस्तु्ओं के वायदा कारोबार और कंपनियों की गेहूँ खरीद पर रोक लगाई जाएगी।

कमलनाथ ने एक निजी टेलीविजन चैनल के साथ एक भेंटवार्ता में कहा कि मुद्रास्फीति की दर को रोकना, बटन दबाने और नीचे लाने के समान नहीं है। सरकार इस पर एक सीमा तक ही नियंत्रण कर सकती है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के महँगाई के उपायों को लागू नहीं करने वाले राज्यों पर सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं के वायदा कारोबार और बड़ी कंपनियों द्वारा गेहूँ की खरीद पर रोक लगाने का विचार कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि राज्यों ने सहयोग नहीं किया तो महँगाई रोकने के केंद्र सरकार के उपाय असफल हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि यदि वायदा कारोबार के कारण महँगाई बढ़ रही है तो हम इसे क्यों होने देंगे? हम मुद्रास्फीति नियंत्रण में लाना चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें