विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा

रविवार, 11 अप्रैल 2010 (09:34 IST)
देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो सप्ताह को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 279.096 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले सप्ताह में यह 277.042 अरब डॉलर पर रहा था।

भारतीय रिजर्व बैंक के आकड़ों में बताया गया है कि 3 अप्रैल 2009 को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 255.160 अरब डॉलर का रहा था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें