उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट, 15 लोगों की मौत, कई घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (17:28 IST)
Northern Syria News : सीरिया के एक उत्तरी शहर के बाहरी इलाके में सोमवार को एक कार बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ होने के बाद भी पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी एवं एक युद्ध निगरानी संस्था ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: छतरपुर में बाजार के बीच गैस सिलेंडर में विस्फोट, 38 लोग झुलसे
स्थानीय सीरियाई नागरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि मनबीज शहर के बाहरी इलाके में कृषि श्रमिकों को ले जा रहे एक वाहन के पास एक कार में विस्फोट हो गया जिससे 14 महिलाओं और 1 पुरुष की मौत हो गई। इनके अलावा 15 महिलाएं घायल हुई हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। इस बीच युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि 18 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हुई है। इस संस्था का मुख्यालय ब्रिटेन में है।
ALSO READ: नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा, टैंकर में भीषण विस्फोट, 70 लोगों की मौत
राष्ट्रपति बशर असद के दिसंबर में अपदस्थ होने के बाद भी पूर्वोत्तर अलेप्पो प्रांत के मनबीज में हिंसा की घटनाएं होती रहती हैं। सीरियन नेशनल आर्मी के नाम से जाने जाने वाले तुर्किए समर्थित गुटों का अमेरिका समर्थित कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ टकराव जारी है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी