सरकार सुरक्षा के पुख्ता उपाय करे-एसोचैम

शुक्रवार, 28 नवंबर 2008 (22:14 IST)
वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम ने उद्योग जगत से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। संगठन के मुताबिक सरकार को युद्धस्तर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के पुख्ता उपाय करना चाहिए।

एसोचैम की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. स्वाति पिरामल ने कहा औद्योगिक सुरक्षा सहित देश में आम आदमी की सुरक्षा खतरे में है। ऐसे में सरकार को राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने के लिए युद्धस्तर पर सुरक्षा उपाय करने चाहिए।

डॉ. पिरामल ने कहा है कि उद्योग जगत को भी सरकार और कानून एवं व्यवस्था की देखभाल करने वाली एजेंसियों को उचित सुझाव देने चाहिए, ताकि कोई भी राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

उन्होंने प्रमुख उद्योगपतियों की एक संयुक्त बैठक का प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देने के लिए सभी को एक मंच पर खड़े होकर अभियान चलाना चाहिए। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को उचित सुझाव देना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें