नई दिल्ली। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बेहतर होने के अनुमान और स्थानीय स्तर पर मांग बढ़ने के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए बढ़कर 30060 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया और औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी 800 रुपए उछलकर 55000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार मे सोना 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1579.91 डॉलर प्रति औंस रहा। हालांकि अमेरिका मे सोना 5.80 डॉलर गिरकर 1572.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यस्था मे सुधार होने की उम्मीद के कारण फेडरल रिजर्व की नरम नीति में बदलाव होने की अटकलों से सोने के दाम बढ़े हैं। इसके अलावा वैश्विक बाजारों की स्थिति सुधरने की वजह से भी पीली धातु ने एक बार फिर तीस हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान चांदी 0.2 प्रतिशत बढ़कर 28.70 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)