सौर ऊर्जा से चलेगी टोयोटा कार!

गुरुवार, 1 जनवरी 2009 (15:25 IST)
टोयोटा मोटर कॉर्प पर्यावरण अनुकूल कार के जरिये कारोबार को मंदी से उबारने के लिए गुपचुप तरीके से एक ऐसी कार का विकास कर रही है जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलेगी।

निक्केई समाचार पत्र की एक रपट में कहा गया है कि हालाँकि सौर ऊर्जा चालित कार के बाजार में आने में काफी समय लगेगा। रपट के मुताबिक टोयोटा एक इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है जो कुछ ऊर्जा सोलर सेल से हासिल करेगा।

रपट में कहा गया है कि उक्त कार को मकान की छत पर लगे सोलर पेनल से उत्पादित ऊर्जा से रिचार्ज किया जा सकेगा। कंपनी को बाद में पूरी तरह से सोलर सेल से चलने वाली कार का विनिर्माण करने की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें