2 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति, इतने बढ़े दाम

सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (19:04 IST)
पिछले कुछ हफ्ते से शेयर बाजारों में गिरावट का दौर बना हुआ है। इससे निवेशकों को अच्छा-खासा नुकसान भी उठाना पड़ा है। इनमें से कुछ के पोर्टफोलियो में शामिल क्वालिटी स्टॉक ने तो हैरान करने वाला रिटर्न दिया है। 
 
Rama Phosphates भी ऐसे ही स्टॉक में से एक है। खाद बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में लगातार शानदार रिटर्न दिया है। 
 
पिछले 6 महीने के दौरान इसका भाव भले ही सिर्फ 8 फीसदी चढ़ा हो, लेकिन पिछले 1 साल में यह 108 रुपए से 235 फीसदी उछलकर 360 रुपए के पार ट्रेड कर रहा है। 
 
पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो इस स्टॉक ने करीब 76 रुपए से यहां तक का सफर तय किया है। इस दौरान स्टॉक का भाव करीब 380 प्रतिशत ऊपर गया है। आज से करीब 19 साल पहले 13 मार्च 2003 को यह स्टॉक बीएसई पर मात्र 2 रुपए का था। आज यह 360 रुपये से ज्यादा का है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी