बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 149.38 अंक टूटकर 57683.59 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 69.65 अंक उतरकर 17206.65 अंक पर रहा। दिग्गज और मझौली कंपनियों के मुकाबले छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.80 फीसदी फिसलकर 23582.26 अंक और स्मॉलकैप 2.20 प्रतिशत लुढ़ककर 27137.15 अंक पर आ गया।
बीएसई में बैंकिंग समूह की 0.16 फीसदी की तेजी को छोड़कर शेष 18 समूह गिरावट पर रहे। इस दौरान बेसिक मैटेरियल्स 1.67, सीडीजीएस 0.99, ऊर्जा 1.38, एफएमसीजी 1.03, हेल्थकेयर 1.53, इंडस्ट्रियल्स 1.49, दूरसंचार 0.61, यूटिलिटीज 1.93, कैपिटल गुड्स 1.41, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.87, धातु 1.93, पावर 1.65, रियल्टी 1.28 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 2.18 प्रतिशत टूटे।
वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.08, जापान का निक्केई 0.78 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.65 प्रतिशत उतर गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.23 फीसदी की बढ़त रही वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट सपाट रहा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 281 अंक लुढ़ककर 57,551.65 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 57,167.02 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। लिवाली के बल पर दाेपहर बाद यह 58,141.96 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 57,832.97 अंक की तुलना में 0.26 फीसदी टूटकर 57,683.59 अंक पर रहा। निफ्टी 84 अंक फिसलकर 17,192.25 अंक पर खुला सत्र के दौरान 17,070.70 अंक के न्यूनतम जबकि 17,351.05 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में 0.40 फीसदी उतरकर 17,206.65 अंक पर आ गया।
इस दौरान गिरावट पर रहने वाली कंपनियों में सन फार्मा 2.39, टीसीएस 1.96, आईटीसी 1.69, अल्ट्रासिमको 1.41, टेक महिंद्रा 1.41, टाइटन 1.38, एमएंडएम 1.15, एलटी 1.11, रिलायंस 0.99, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.95, टाटा स्टील 0.79, एसबीआई 0.70, डॉ. रेड्डी 0.55, बजाज फिनसर्व 0.43, भारती एयरटेल 0.41, एशियन पेंट 0.40, एनटीपीसी 0.38, बजाज फाइनेंस 0.37, इंडसइंड बैंक 0.31, एचडीएफसी 0.08 और एचसीएल टेक 0.03 प्रतिशत शामिल हैं।
वहीं, लाभ में रहने वाली कंपनियों में विप्रो 1.45, इंफोसिस 1.38, पावरग्रिड 1.17, आईसीआईसीआई बैंक 0.63, एचडीएफसी बैंक 0.60, मारुति 0.28, नेस्ले इंडिया 0.23, एक्सिस बैंक 0.18 और कोटक बैंक 0.16 प्रतिशत शामिल रहीं।