नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2023-24 में ब्याज सहित 3 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेटिंग एजेंसी ने अनुमान जताया कि कंपनी के पास दिसंबर, 2023 तक पर्याप्त नकदी होगी। एसएंडपी ने बयान में कहा कि वेदांता अपनी एक परिचालन कंपनी के जरिए 1 अरब डॉलर का कर्ज जुटाने के बेहद करीब है।
बयान के मुताबिक भारत स्थित प्राकृतिक संसाधन कंपनी को 3 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है जिसमें ब्याज और कंपनियों के बीच कर्ज शामिल है। उस पर मार्च, 2024 तक कम से कम 1 अरब डॉलर के अन्य उत्तरदायित्व भी होंगे जिसके लिए वित्तपोषण की जरूरत है। वेदांता रिसोर्सेज मुंबई में सूचीबद्ध वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी है। वेदांता लिमिटेड ने पिछले महीने 2022-23 के लिए 5वां अंतरिम लाभांश घोषित किया था।(भाषा)