अडाणी, डाउनर ने किया 2 अरब डॉलर का समझौता

शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (18:21 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई इंजीनियरिंग समूह डोनर ईडीआई को अडाणी समूह की क्वींसलैंड स्थित कारमाइकल कोयला खान परियोजना में परिचालन एवं प्रबंध का 2 अरब डॉलर का ठेका मिला है। ऑस्ट्रेलिया में हाल के वर्षों में यह इस तरह का सबसे बड़ा सौदा है।

अनुबंध 5 साल कहा है कि इसे 1-1 साल करके 2 साल और बढ़ाया जा सकता है। डाउनर कंपनी इसके तहत खान परियोजना का प्रबंधन तथा खनन परिचालन, ड्रिलिंग और विस्फोट तथा अपशिष्ट एवं कोयला ढुलाई की जिम्मेदारी निभाएगी।

अडाणी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जयकुमार जनकराज ने कहा कि अडाणी की ऑस्ट्रेलिया में खान, रेल और बंदरगाह परियोजनाओं के लिए मंजूरी प्राप्त करने के बाद निर्माण की दिशा में यह एक और बड़ी उपलब्धि है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें